सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय स्टार मुक्केबाज ने दो बार के पूर्व कॉमवेल्थ सुपर मिडिलवेट चैंपियन घाना के चार्ल्स एडमू को मात देकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की और अपना नॉक ऑउट सिलसिला बरकरार रखा।
34 वर्षीय विजेंदर ने इस साल जुलाई में अमेरिका में पदार्पण करके माइक स्नाइडेर को हराकर लगातार 11वीं जीत दर्ज की थी। वह दस राउंड के मुकाबले में चार्ल्स से खेलेंगे जो 47 मुकाबलों में से 33 जीत चुके हैं, जिसमें से 26 नॉकआउट हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=z9UKtwrTHRM