Breaking News
Home / गैजेट / Vivo U20 की सेल आज से शरू, पढ़ें क्या है ऑफर

Vivo U20 की सेल आज से शरू, पढ़ें क्या है ऑफर

Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo U20 की आज पहली सेल है। Vivo U20 को कंपनी ने पिछले सप्ताह भारत में उनलोगों के लिए लॉन्च किया था जो कम कीमत वाले स्मार्टफोन में बहुत कुछ चाहते हैं। Vivo U20 को आज यानी 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया और Vivo की साइट से खरीदा जा सकेगा। Vivo U20 की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और 5000एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी।

Vivo U20 की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स:-
Vivo U20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं इस फोन के 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,990 रुपये है। यह फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। जियो की ओर से इस फोन के साथ 6,000 रुपये का फायदा मिलेगा।

 


 

Vivo U20 की स्पेसिफिकेशन:-
इस फोन के में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। फोन में 4/6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। फोन में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo U20 का कैमरा:-
कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की ओर यानी रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं जिनमें एक 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=OTAObX2A508&t=1s

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com