Breaking News
Home / ताजा खबर / शेर को मारकर रोमांस करते हुए कपल का फोटो वायरल सोशल मीडिया पर मचा बवाल

शेर को मारकर रोमांस करते हुए कपल का फोटो वायरल सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया में तेजी से चर्चा में छायी हुई दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख कर किसी के लिए भी कुछ सेकेंड के लिए सांसे थम जाएंगी,  जिसमे एक कपल का फोटो एक दूसरे को किस करते हुए वायरल हुआ है।


एक खबर के मुताबिक, कनाडा के ट्राफी हंटिंग कपल दैरान और कैरोलिन कार्टर साउथ अफ्रीका में लेगेलेला सफारी टूर पर निकले थे जंहा की उनकी यह तस्वीर पोस्ट की गई है, सोशल मीडिया ने इस तस्वीर की काफी आलोचना करते हुए, लोगो ने ट्राफी हंटिंग को बैन करने की मांग की है यूजर्स ने कपल को सख्त सजा देने की मांग की है,  इस तस्वीर को लेगेलेला ने फेसबुक पर शेयर किया था।


लेकिन इस तस्वीर का बिरिध होने पर इसे हटा लिया गया है। अब देखना यह होगा की वाकई लोग अपनी दिलचस्पी के ख़ातिर जानवरो के साथ अमानवीय व्यवहार कर सकते है, वंहा की स्थानीय सरकार को (wild life) की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए ताकि इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना फिर दोबारा न हो सके।

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com