Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / आखिर क्यों शिवहर के छात्रों नहीं मिल रही प्रयोगशाला,पुस्तकालय एवं कंप्यूटर शिक्षा ?

आखिर क्यों शिवहर के छात्रों नहीं मिल रही प्रयोगशाला,पुस्तकालय एवं कंप्यूटर शिक्षा ?

शिवहर: वर्तमान में छात्र और छात्राओं के लिए प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कंप्यूटर शिक्षा अतिआवश्यक है। लेकिन, दुर्भाग्यवश शिवहर के ज्यादातर सरकारी विधालय में विभिन्न कारणों से विधार्थी को इन महत्वपूर्ण शिक्षा का लाभ नही मिल पा रहा है। जिसके कारण मैट्रिक के बाद +2 या स्नातक में बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना होता है। जबकि ऐसा भी नही है कि इस मद् मे पैसा खर्च नही हो रहा है। केवल जरूरत है शिक्षा विभाग और विधालय प्रशासन को इस मुद्दे पर गंभीर होने का।

एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार प्रयोगशाला सुदृढ़ीकरण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में 25000 तथा 2013-14 में 25000 रूपया श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विधालय शिवहर, परियोजना कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय शिवहर, राम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खैरवा, दर्प परियोजना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपराही, कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाकला, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनकौल, श्री गुदर जगदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनौल, सुल्तान श्री रामदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अदौरी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसंत, जगजीवन ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर, श्री राम जानकी सूर्यदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरियानी छपरा, राजकियकृत श्री गोकुल जगत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवारा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंगा धरमपुर श्याम धारी जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव, रामलखन राम चंदेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगढ़, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फुलकाहा को उपलब्ध कराया गया है।

Related image

तथा शिवहर जिला में पुस्तक खरीदने के लिए तथा न्यूज पेपर के लिए के लिए वित्तीय वर्ष 2012-13 में 10,000 एवं वर्ष 2013-14 में 10,000 रूपया श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विधालय शिवहर, परियोजना कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय शिवहर, श्री राम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खैरवा दर्प, परियोजना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपराही, कलावती जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाकला, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनकौल, श्री गुदर जगदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनौल सुल्तान, श्री रामदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अदौरी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसंत जगजीवन, ठाकुर रामनंदन राजेंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतहपुर, श्री राम जानकी सूर्यदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरियानी छपरा, श्री गोकुल जगत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरवारा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंगाधरमपुर, श्याम धारी जमुना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव, रामलखन राम चंदेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फुलकाहां, को उपलब्ध कराया गया।

एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार 2012 से 2017 तक अर्थात 5 साल के लिए आईसीटी योजना के जोन फोर में शिवहर जिला के चार स्कूल को शामिल किया गया था। रिपोर्ट में आगे बताया गया है जोन फोर मे शामिल प्रत्येक स्कूल को वो सभी संसाधन उपलब्ध कराया गया हैं जिससे बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा दिया जा सके।
रिपोर्ट के अनुसार योजना के तहत इस मद में प्रत्येक स्कूल पर करीब 3602367 रूपया खर्च किया गया है । योजना मे शामिल शिवहर के श्री नवाब उच्च विद्यालय शिवहर,परियोजना कन्या उच्च विद्यालय शिवहर,उच्च विद्यालय कुशहर,परियोजना कन्या उच्च विद्यालय पिपराही स्कूल को शामिल किया गया था,अर्थात जिला मे बच्चो को कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इस योजना के तहत चारों विधालय मिलाकर कुल करीब 14409468 रूपया खर्च किया गया । अर्थात शिवहर जिला मे 14409468 रूपया खर्च हुआ।

शिवहर से मोहम्मद हसनैन

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com