Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / क्या दरभंगा मैं भी बरकरार रहेगा सिंघम जलवा
darbhanga news

क्या दरभंगा मैं भी बरकरार रहेगा सिंघम जलवा

वरुम ठाकुर  की रिपोर्ट-

लहेरियासराय । दरभंगा के नये वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में 2009 बैंच के तेज तर्रार आईपीएस बाबूराम ने देर शाम अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा के जिले के सभी थानाध्यक्षों को क्राईम कंट्रोल के साथ ही लंबित कांडों के निष्पादन, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने कहा खासतौर पर भूमाफियाओं, बाइकर्स गैंग एवं शराब की अवैध धंधे करने वालो पर नकेल कसा जायेगा। वही गोली व चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर जिला में अशांत शहर को एक बार फिर से शांति के माहौल में लौटाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगी। उन्होंने कहा के अपराध नियंत्रण और समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आम जनता का सहयोग लिया जायेगा। साथ ही जिले में साईबर सेनानी का गठन, सहायक थाना स्तर तक किया जायेगा।

ज्ञात हो कि वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में जिले के पदभार ग्रहण करने वाले बाबू राम के लिए दरभंगा नया नही है। वे मिथिलांचल से जुड़े हुए थे!  वे मधुबनी के झंझापुर में एएसपी भी रह चुके है। वह कई वर्ष पूर्व जिले में छापामारी करने के लिए भी आ चुके है। जब वे समस्तीपुर के पुलिस अधिक्षक थे तो तारालाही में भी अभियुक्त को पकड़ने के लिए पहुंच चुके हैं और लहेरियासराय थाना को कैंप बनाकर वहां रुके थे वहीं औरंगाबाद में 3 महीने के एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने नक्सलियों के ऊपर पूरी तरीके से नकेल कस दिया था !

दरभंगा के सीनियर पुलिस कप्तान बनाए जाने के बाद यहां के लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया है और लोगों को उम्मीद है कि राम बाबू राम के एसएसपी रहते उन्हें अपराधियों का डर नहीं सताएगा और चैन की नींद सो सकेंगे।

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com