Breaking News
Home / ताजा खबर / विंग कमांडर अभिनंदन को 15 अगस्त पर सैन्य वीरचक्र सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा

विंग कमांडर अभिनंदन को 15 अगस्त पर सैन्य वीरचक्र सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा

पकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद अधिकृति में एफ -16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान को स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को वीर चक्र से नवाजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि वीर चक्र युद्धकाल में बहादुरी के लिए दिया जाने वाला तीसरा सबसे बडा सैन्य सम्मान  है। पहले नंबर पर परमवीर चक्र और दूसरे नंबर पर महावीर चक्र और तीसरा वीर चक्र है।

Image result for विंग कमांडर अभिनंदन को 15 अगस्त पर सैन्य वीर चक्र सम्मान

 


गौरतलब है कि पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किये गए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसके तहत जैश- ए- मोहम्मद के ठिकानों पर इजराइल में बने स्पाइस 2000 बम बरसाए थे, जिसमे करीब 300 आतंकी मारे जाने की खबर थी। 14 फरवरी पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने अगले ही दिन यानी 27 फरवरी को कुछ एफ-16 विमानों को कश्मीर में भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए भेजा था। लेकिन भारतीय वायुसेना की मुस्तैदी से उसके नापाक मंसूबे ध्वस्त हो गए। भारत के मिग-21 बाइसन और मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया था,और भारतवायुसेना की मुस्तैदी से विंग कमांडर ने पकिस्तान और उसके नापाक मंसूबे को ध्वस्त कर दिया था।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com