Breaking News
Home / ताजा खबर / हिमाचल में दाग-ए-शाही की डरावनी कहानी सुनकर काँप जाएगी आपकी रूह

हिमाचल में दाग-ए-शाही की डरावनी कहानी सुनकर काँप जाएगी आपकी रूह

वैसे तो हिमाचल प्रदेश किसी स्वर्ग से कम नहीं है।यहाँ के, हरे-भरे मैदान,ऊँचे पहाड़ और खूबसूरत वादियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।इसके साथ ही यहाँ पर कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता है।बता दें कि यहाँ पर एक जगह हिमाचल प्रदेश के सोलन से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।जिसका नाम है दागशाई।यह भारत का एक बहुत पुराना कैंट टाउन हैं,जो की समुद्र तल से 5,600 मीटर पर स्थित है।दगशाई की खूबसूरत हरियाली और पहाड़ियों को देखकर कोई यकीन नहीं कर पाएगा कि यह जगह देश की भूतिया जगहों में से एक है।आपको बता दें कि दागशाई को मुगलकाल से भूतिया किस्सों के लिए जाना जाता है।चलिए जानते हैं ,इस जगह के बारे में विस्तार से…..

बताया जाता है कि मुग़ल काल में जो व्यक्ति राजा से गद्दारी करता था,तो उसे दाग-ए-शाही कहते थे,इसका मतलब है शाही दाग।बता दें कि ऐसे अपराधियों को सजा देने के लिए इस स्थान पर एक जेल बनाई गई थी।जिसके बाद से धीरे-धीरे इस जगह का नाम दगशाई पड़ गया था।कई भूतिया कहानियां इस जगह को लेकर आज भी बताई जाती हैं।एक प्रचलित कहानी के मुताबिक दगशाई जेल में कैदियों को कड़ी यातनाएं और कठोर सजा दी जाती थी,जिसके बाद जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी।बताया जाता है कि आज भी उन कैदियों की आत्मा यहां पर भटकती रहती हैं।यह जेल उस समय में हिमाचल के कालापानी के नाम से मशहूर थी।

कहा जाता है कि लगभग 1909 में देश में ब्रिटिश हुकूमत थी और उस समय दगशाई में कई सुविधाएं मौजूद थीं।उस समय ब्रिटिश मेजर जॉर्ज वेस्टन अपनी पत्नी मैरी के साथ दागशाई में रहता था।बता दें कि मेजर डॉक्टर था और उसकी पत्नी नर्स लेकिन दोनों के कोई बच्चा नहीं था।वहीं एक बार मेजर और उसकी पत्नी को एक संत मिले,जिनके आशीर्वाद से मेजर की वाइफ प्रेगनेंट हुईं थी,लेकिन प्रेगनेंसी के आठवें महीने में ही मेजर की पत्नी की मौत हो गई थी और उस समय मेजर ने अपनी पत्नी और अजन्मे बच्चे को दागशाई में दफना दिया था और उनके लिए बहुत खूबसूरत कब्र बनवाई थी।कहा जाता है कि इस कब्र में लगा हुआ संगमरमर इंग्लैंड से मंगवाया गया था।समय बीतता गया और मैरी की कब्र से जुड़े कई किस्से स्थानीय लोगों में फैलते गए।यहाँ पर रहने वाले लोगों का मानना था कि जो गर्भवती महिला मैरी की कब्र से संगमरमर का टुकड़ा ले जाएगी उसको बेटा पैदा होगा।वहीं कई लोगों ने बेटे के जन्म के लालच में यहाँ से संगमरमर ले जाना शुरू कर दिया,जिससे मैरी के कब्र का खूबसूरत स्ट्रक्चर बिगड़ने लगा।कई लोगों का कहना है कि मैरी की आत्मा ने अपनी कब्र को बचाने के लिए सबको परेशान करना शुरू कर दिया था।कई लोगों ने यह दावा भी किया है कि उन्होंने यहाँ पर मैरी की आत्मा को घूमते हुए भी देखा है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com