Breaking News
Home / ताजा खबर / गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

गोपालगंज में स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

गोपालगंज से एक खबर सामने आई है,बताया का रहा है कि स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा है।वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से तीनों को छुड़ा कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।इस घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि माझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास सोना लूट कर भाग रहे 3 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

पुलिस ने बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती

इस मामले में सदर सडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि तीन लुटेरे हाल ही में जेल से छूट कर आए हुए थे।जिसके बाद वे स्वर्ण व्यवसायी को ही अपना निशाना बनाने लगे थे और इसी बीच आज वे किसी स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे थे।तभी प्रतापपुर गांव में ग्रामीणों ने उसको पकड़ लिया और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर तीनों बदमाशों का इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

आपको बता दें कि तीनों लुटेरे अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।जिसमें से मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवानिया गांव निवासी साहेब हुसैन के पुत्र पप्पू मियां और सिधवलिया के बलरा सरेया गांव निवासी स्वर्गीय नबी मियां के पुत्र नूर हसन मियां तथा छपरा के सरेया तरैया गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह शामिल है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com