Breaking News
Home / ताजा खबर / एटीएम हैक करके उड़ाता था रकम,पेशे से था मैकेनिकल इंजीनियर

एटीएम हैक करके उड़ाता था रकम,पेशे से था मैकेनिकल इंजीनियर

दिल्ली-एनसीआर में एटीएम को हैक करके पैसे उड़ाने वाले गिरोह को मध्य जिला पुलिस ने धर-दबोचा है| पुलिस ने गिरोह के एक शातिर चोर को पकड़ लिया है| आरोपी गाँव खसेड़ा, नूह, मेवात का रहने वाला वसीम(27) है| वो पैसे से इंजीनियर है| अपनी गैंग के साथ मिलकर एक खास डिवाइस का इस्तेमाल करके एटीएम को हैक कर उसमे से पैसे उड़ाते थे|

पकड़े गए आरोपीयों के पास से पुलिस ने एटीएम हैक करने वाली डिवाइस, 8 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 30 हज़ार कैश, एक कार और बिना सुरक्षा गार्ड वाले 680 एटीएम की लोकेशन बरामद की| 11 मई को आरोपीयों ने करोल बाग के एटीएम को हैक किया था और वहां से कैश ले उड़े थे| पुलिस आरोपी वसीम से पूछताछ कर उसके बाकि साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है|

मध्ये जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को करोल बाग के एक्सिस बैंक के एटीएम से चोरी होने का मामला सामने आया था| बैंक ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनको नहीं पता है कि कितना कैश चोरी हुआ है| पुलिस ने मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू कर दी है| लोकल पुलिस के अलावा ज़िलें के एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ़्ट स्क्वायड) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है|

एएटीएस के इंचार्ज संदीप गोदारा, करोल बाग थाने में तैनात एसआई विक्रम, हवलदार दिलशाद की टीम ने सीसीटीवी फूटेज की पड़ताल की| पड़ताल में सामने आया की वारदात में मेवाती बदमाश शामिल हैं| बहुत प्रयास के बाद टीम को रविवार को सुचना मिली की गैंग के पूर्वी दिल्ली में वारदात को अंजाम देने जा रही है| एसआई संदीप गोदारा ने बदमाशों का पीछा किया और लगभग 12 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया| बाकि आरोपी मौके से फरार हो गए|

पूछताछ में सामने आया कि यह लोग एटीएम को हैक करने के बाद उससे कैश निकाल लेते थे| आरोपी डिवाइस की मदद से एटीएम से कैश निकालते वक़्त उसकी पॉवर ऑफ कर देता था जिससे कैश निकल आता था और ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाता था| जिसके बाद आरोपी बैंक से कैश क्लेम कर लेता था| पुलिस बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com