Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली में भारी बारिश:तेज़ आंधी से गिरे पेड़, जलभराव से लोग हुए परेशान

दिल्ली में भारी बारिश:तेज़ आंधी से गिरे पेड़, जलभराव से लोग हुए परेशान

दिल्ली में सुबह क़रीब 5 बजे से तेज़ आंधी और बारिश शुरू हुई जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा| दिल्ली के साथ ही नॉएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग़ाज़ियाबाद समेत कई इलाकों में तेज़ आंधी की वजह से सैकड़ो पेड़ गिर गए| सप्ताह के पहले ही दिन की सुबह आंधी और बारिश से हुई जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा| कई इलाकों में लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ा|

तेज़ हवाओं के साथ ही बारिश भी जाम कर हुई| बारिश और तेज़ हवाओं की वजह से दिल्ली के कुछ हिस्सों में बत्ती गुल रही| बदलते मौसम के मिजाज़ की वजह से दिल्ली के हवाईअड्डे पर भी उड़ानों पर भी असर पड़ा| वही दूसरी ओर तेज़ हवा की वजह से पेड़ गिरने की वजह से लोगों को आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|

दिल्ली समेत कई जगह पेड़ गिरने के साथ ही फरीदबाद और नॉएडा में ओले भी पड़े| मौसम विभाग ने अगले 24 घंटर के लिए ऑरेंज अलर्ट ज़ारी करतें हुए तेज़ हवा चलने के साथ- साथ बारिश की संभावना भी जताई है| बारिश का मौसम रहने के कारण अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी|

About Ariba Naseem

https://news10india.com/

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com