Breaking News
Home / ताजा खबर / को-पायलट की सूझबूझ ने बचाई हजारों यात्रियों की जान, आपातकालीन स्थिति में कराई गई विमान की लैंडिंग

को-पायलट की सूझबूझ ने बचाई हजारों यात्रियों की जान, आपातकालीन स्थिति में कराई गई विमान की लैंडिंग

बांग्लादेश के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में भारतीय सीमा के नागपुर हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना 27 अगस्त शुक्रवार की है।

बताया जा रहा है कि जब विमान भारतीय सीमा से गुजर रहा था तभी अचानक विमान के पायलट को हार्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से जल्दबाजी में विमान को भारतीय सीमा के नागपुर हवाई अड्डे पर लैंड कराया गया। विमानन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। साथ ही पायलट को भी पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 6 साल की मासूम से दरिंदगी, हैवानियत के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला कंकड़ और मिर्च।

बताया जा रहा है कि बांग्लादेश का वह विमान मस्कट से ढाका की तरफ जा रहा था, जब वह रायपुर के ऊपर था, तभी उसके पायलट को अचानक ही दिल का दौरा पड़ा। ऐसे में को-पायलट ने तुरंत कंट्रोल अपने हाथ में लेते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल कोलकाता से संपर्क किया। जिसके बाद उनको निकटतम नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की सलाह दी गई। फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप FlightRadar24 के आंकड़ों के मुताबिक एयरलाइन द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला विमान बोइंग 737-8 था। को-पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सफलतापूर्वक लैंडिंग की। फिलहाल विमान में बैठे सभी यात्री और स्टाफ सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक अप्रैल और मई के महीने में भारत में आई दूसरी कोरोना लहर के दौरान बांग्लादेश से अपनी सभी हवाई सेवाएं बंद कर दी थी, लेकिन जबकि अभी स्थिति सामान्य है तो एक बार फिर यह सेवाएं शुरू कर दी गई है। बता दें कि दोबारा से शुरू की गई इस सेवा में ढाका से कोलकाता के लिए प्रति सप्ताह तीन विमान जाते हैं वही ढाका से दिल्ली के लिए दो।

About news

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com