Breaking News
Home / ताजा खबर / घर बैठे ऐसे करें अड्रेस अपडेट और पाएं नया आकर्षक आधार कार्ड

घर बैठे ऐसे करें अड्रेस अपडेट और पाएं नया आकर्षक आधार कार्ड

आधार कार्ड होना हमारे भारतीय होने की पहचान है। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह सरकारी तो क्या किसी भी तरह का प्राइवेट काम भी नहीं करवा सकता। हम यह कह सकते हैं कि किसी भी तरह के कार्य के लिए चाहे छोटा हो या बड़ा आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है। जिस तरह पहले पहचान पत्र को मान्यता दी जाती थी अब उसी तरीके से आधार कार्ड को भी मान्यता दी जाती है।

आधार कार्ड पर हमारे नाम के साथ साथ हमारा पता हमारे जन्म की तिथि पिता का नाम और बायोमेट्रिक जानकारियां भी मौजूद होती है जो कि हमारी पहचान होती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी है। मालूम हो कि यूआईडीएआई ने आधार से जुड़ी दो खास सुविधाओं को अनिश्चित समय तक के लिए बंद किया हुआ है।

यह भी पढ़ें: 6 साल की मासूम से दरिंदगी, हैवानियत के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला कंकड़ और मिर्च।

जानकारी के मुताबिक यूआईडीएआई ने अगली तारीख और आदेश तक के लिए आधार से जुड़े अपडेट के कार्य पर रोक लगा दी है। इसका सीधा असर किराए पर रहने वाले लोगों पर पड़ा है। क्योंकि वह जब भी अपना निवास बदलते थे तो आधार वैलिडेशन के जरिए अपने आधार कार्ड पर अपना पता अपडेट करा लेते थे, लेकिन अभी कुछ समय के लिए यूआईडीएआई ने अपनी वेबसाइट से एड्रेस अपडेट करने का ऑप्शन ही हटा दिया है। ऐसे में कुछ अन्य तरीके हैं जिनके जरिए आधार को अपडेट किया जा सकता है। आप अन्य वैलिड एड्रेस प्रूफ की इस सूची-(https://uidai.gov.in/images/commdoc valid_documents_list.pdf) में से किसी भी एक एड्रेस प्रूफ के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं।

इतना ही नहीं आधार कार्ड रीपेंटिंग का फॉर्मेट भी बदल दिया गया है। अभी के आधार कार्ड पहले के आधार कार्ड के मुकाबले ज्यादा आकर्षक दिखते हैं और इन्हें आसानी से जेब में भी रखा जा सकता है क्योंकि ये कभी नहीं टूटेंगे और ना ही कभी खराब होंगे। वर्तमान में आने वाले आधार कार्ड का साइज एटीएम कार्ड के जितना होगा और उसी की तरह वह आकर्षक भी होगा जिसके प्रिंटिंग केवल ₹50 में की जाएगी।

PVC आधार कार्ड पाने का तरीका

PVC आधार कार्ड ऑडर करने के लिए इस लिंक (uidai.gov.in) पर क्लिक करें।

इसके बाद माय आधार पर क्लिक करें।

यहां ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें।

अब वेबसाइट पर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड डालें जो आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।

यहां आपको एक कॉलम दिखेगा जहां लिखा होगा ‘मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है’। इस पर टिक करें।

अब जो अल्टरनेटिव नंबर आपने डाला होगा उस पर ओटीपी आएगा।

ओटीपी डालने के बाद पेमेंट का ऑपशन आएगा, जिसे करने के बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर हो जाएगा।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com