Breaking News
Home / ताजा खबर / जानिए कहां और कैसे हो गई जज की दिनदहाड़े हत्या

जानिए कहां और कैसे हो गई जज की दिनदहाड़े हत्या

आखिर ऐसा क्या हो गया की जज की ही दिनदहाड़े ऑटो से कुचलकर हत्या कर दी गई, जानने के लिए आगे पढ़ें

यह चौका देने वाली खबर झारखंड के धनबाद शहर से आ रही है, जहां एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज उत्तम आनंद की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है| बीते बुधवार उत्तम आनंद हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक करने निकले थे लेकिन, वॉक करते समय उनका एक्सीडेंट हो जाता है और उनकी मृत्यु हो जाती है|

सुनने में यह एक एक्सीडेंट का केस जान पड़ता है लेकिन, जब इस वाक्य को सुप्रीम कोर्ट की नजर में लाया गया तब पता चला कि यह कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि सोची समझी साजिश थी| जिसके तहत न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या कर दी गई, इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है|

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि श्री आनंद सड़क के किनारे वह कर रहे हैं पीछे से एक ऑटो आता है और अपनी दिशा बदलते हुए जानबूझकर उत्तम आनंद को टक्कर मारकर चला जाता है|

पुलिस तहकीकात में पता चला है कि ऑटो चोरी का है जिसे बाद में झारखंड के ही गिरिडीह से जब्त किया गया| गौरतलब है कि उत्तम आनंद, रंजन कुमार हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे और उन्होंने हत्या के आरोपी बाहुबली की बेल खारिज कर दी थी|

About news

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com