दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से ऐसा मामला सामने आया है जहां किसी दूसरे युवक से दोस्ती करने से नाराज़ युवक ने युवती के घर में घुसकर उसपर सर्जिकल ब्लेड से हमला किया और वहां से फरार हो गया, धक्का लगने के कारण युवती का सिर दीवार से टकरा गया| और वो वहीं बेहोश हो गई| युवती की माँ उसे घायल अवस्था में पास के ही एक अस्पताल ले गई जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
पुलिस को इस मामले की जानकारी अस्पताल के प्रशासन से मिली जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्ज़े में लेकर उसकी माँ के बयान पर हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया है|
युवती की माँ ने बयान में बताया कि इलाके का ही रहने वाला विकास ने उसकी बेटी शीला पर हमला किया है| जिसके बाद पुलिस ने विकास कि तलाश शुरू कर दी| सोमवार को पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में शीला और विकास कि दोस्ती का मामला सामने आया|
विकास अक्सर आपराधिक मामलो को अंजाम देता रहता था| ऐसे ही एक वाहन चोरी के मामले में वो 12 जुलाई को जेल से बाहर आया जिसके बाद उसने युवती से संपर्क करने कि कोशिश की| युवती ने उससे बात नहीं की| इसी बीच उसे पता चला कि युवती की किसी इन्दर नाम के युवक से दोस्ती हो गई है|
इसी गुस्से में युवक रविवार को युवती के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की| और उस पर सर्जिकल ब्लेड से हमला किया| युवती खुद को बचाने के लिए भागने लगी तो युवक ने उसे धक्का दें दिया जिससे उसका सिर दीवार में जा लगा और बेहोश हो गई| उसके बाद युवक वहां से फरार हो गया| सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया|