Breaking News
Home / गैजेट / 2020 में आने वाली 10 बड़ी कारें, जो सड़कों पर मचाएंगी धूम

2020 में आने वाली 10 बड़ी कारें, जो सड़कों पर मचाएंगी धूम

आने वाले साल 2020 से पूरे ऑटो सेक्टर को बड़ी उम्मीदें हैं। अगले साल इलेक्ट्रिक कारों की लाइन तो लगेगी है, साथ ही कई गाड़ियां भी लॉन्च होंगी। हालांकि इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि ग्राहकों को कम कीमत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध हो पाएंगी।

Hyundai Grand i10 Nios:-
ह्यूंदै ने इस साल ही अपनी हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios को लॉन्च किया था। वहीं ह्यूंदै अभी भी पुरानी पीढ़ी की ग्रैंड आई10 बेच रही है। लेकिन जल्द ही कंपनी Nios का स्पोर्टी वर्जन लाने वाली है। इसमें ह्यूंदै वेन्यू का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 100 एचपी की पावर देगा, साथ ही डुअल क्लच के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। वहीं इसमें ब्लैक इंटीरियर दिए जा सकते हैं। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत आठ लाख रखी जा सकती है।

Hyundai Aura 1.0 L Turbo:-
देश की दूसरे नंबर की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै मोटर्स ने नई कार Hyundai Aura लाने का एलान किया है । साथ ही यह नई कार सब-4 मीटर सेडान कार होगी। इस कार मुकाबला होंडा अमेज, मारुति डिजायर से होगा। Hyundai Aura में बीएस6 मानक वाला इंजन मिलेगा, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल होगा। कंपनी इस कार में Grand i10 Nios का 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगाएगी। वहीं कंपनी अगले साल इसमें 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन लॉन्च करेगी, जो 100 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देगा। यही इंजन ह्यूंदै वेन्यू में भी दिया गया है। साथ ही इसमें स्पोर्टी सस्पेंशन सेटअप मिलेगा।

Image result for Hyundai Aura 1.0 L Turbo:-

Hyundai i20 1.0 turbo-petrol:-
ह्यूंदै अपनी तीसरी कार को टर्बो इंजन के साथ लॉन्च करेगी। अपनी प्रीमियम हैचबैक नेक्स्ट जेनरेशन i20 में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देगी, जो 120 एचपी की पावर देगा। साथ ही इसमें मैनुअल के साथ डपअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। साथ ही आई20 को स्पोर्टी बॉडी किट के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।

Image result for Hyundai i20 1.0 turbo-petrol:-

Volkswagen Polo 1.0 TSI:-
फॉक्सवैगन पहले ही एलान कर चुकी है कि वह अने वाले सालों में अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करेगी। कंपनी अपनी प़ॉपुलर Polo GT TSI 1.23 लीटर टोर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर सकती है और इसकी जगह बीएस6 1.0 लीटर तीन सिलेंडर वाला इंजन ला सकती है, जो 115 एचपी की पावर के साथ 200 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं मौजूदा इंजन 105 एचपी की पावर के साथ 175 एनएम का टॉर्क देता है। साथ ही इसमें पहले की तरह डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जा सकता है।

Image result for Volkswagen Polo 1.0 TSI:-

Tata Altroz JTP:-
टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को शोकेस कर चुकी है, लेकिन इसकी लॉन्चिंग अगेल साल 22 जनवरी को होगी। लेकिन जो अल्ट्रोज शुरुआत में आपको देखने के लिए मिलेगी, उसमें केवल दो ही इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन 86 एचपी की पावर और डीजल इंजन 90 एचपी की पावर देगा। वहीं अल्ट्रोज बीएस6 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च होगी, जो 115 एचपी की पावर देगी। वहीं इस इंजन को Tata Tiago, Tigor JTP फेसलिफ्ट में भी दिया जा सकता है।

Image result for Tata Altroz JTP:-

Kia compact SUV:-
खबरें है कि किआ मोटर्स आने वाले वक्त में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर सकती है, जो ह्यूंदै वेन्यू के प्लेटफॉर्म पर बनी होगी। इसे अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें BS6 उत्सर्जन मानक वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, किआ सेल्टोसे में भी आता है। टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और डीजल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। 1.2 लीटर का इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क देगा। Kia QYI की कीमत सात से 11 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Image result for Kia compact SUV:-

 

https://www.youtube.com/watch?v=u0Hn69_qHzc

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com