बहुत दिन तक कयासों के बाद आखिरकार बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि अब होने वाले छोटे-बड़े चुनाव वो खुद अपने बल बूते पर लड़ेगी। साथ ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपना रुख साफ कर दिया है कि अब हम गठवंधन के साथ नहीं रह सकते ।
बीएसपी की आल इण्डिया बैठक कल लखनऊ में ढाई घण्टे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था।
— Mayawati (@Mayawati) June 24, 2019
उन्होंने आगे कहा कि “मैं सपा के व्यवहारों से परेशान होकर यह फैसला ले रही हूँ । अब अकेले रह कर बीजेपी को हरा पाना संभव होगा ना कि साथ रहकर।
अतः मूवमेंट के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे बड़े चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।”
आपको बता दें कि मीडिया के गैरहाजरी में कल लखनऊ में बीएसपी नेताओं के बीच लगभग ढाई घंटे की बैठक रखी गयी थी। जिसमें बसपा के तमाम छोटे और बड़े नेताओ ने भाग लिया था। सभी ने अपना रुख साफ़ करते हुए हुआ कहा कि “हम सपा से कहीं ज्यादा सही है और लोकसभा चुनाव क्र दौरान भी ज्यादा सीट हासिल करने में सफल रहे है। तो क्यों न हम खुद ही अपने बल बुते पर चुनाव लड़े। जिसके बाद सभी नेताओं ने सहमति जताते हुए फैसले को एकदम सही करार दिया।
https://twitter.com/yadavdimples/status/1143036319712477185
उनके ट्वीट के जवाब में डिंपल यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि गठबंधन तोड़ कर सही नहीं किये। हार और जीत सबके साथ रहना चाहिए और सबको धन्यवाद देना चाहिए । लोकसभा चुनाव में 10 सीट जीतने में सभी का योगदान था।