सेंट्रल डेस्क- मानसी विवो y93 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। इससे पहले पाकिस्तान में इसको लांच किया गया था। आपको बता दें कि यह एंट्री लेवल एंड्रॉयड फोन है और इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है।
विवो की ओर से इस महीने दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo Z1 Pro लॉन्च किया था। विवो मोबाइल की कीमत भारत में ₹6990 रखी गई और ग्राहक इस फोन को ब्लैक एंड ब्लैक और कलर में भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 27 जुलाई से शुरू हो रही है।
एक नजर डालते हैं विवो y93 के स्पेसिफिकेशन्स के ऊपर-
डबल सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो बेस्ड Funtouch OS 4.5 पर चलता है। इसमें 6 पॉइंट 2.22 इंच एचडी स्क्रीन मौजूद है 2gb रैम के अलावा कोर प्रोसेसर भी मौजूद है। बात करें अगर फोटोग्राफी कि तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256gb तक बढ़ाया जा सकता है तो वही बैटरी 4030 एमएच की है।
https://www.youtube.com/watch?v=JjOz_vuMPag
Editor by- Mansi