Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / थानेदार के खिलाफ युवक ने एस.एस.पी को दिया आवेदन, लगाई न्याय की गुहार।

थानेदार के खिलाफ युवक ने एस.एस.पी को दिया आवेदन, लगाई न्याय की गुहार।

 

दरभंगा जिला बहेडी थाना अंतर्गत गैवाल गाँव निवासी संजय साह पेसर गंगा साह ने दरभंगा एसएसपी को आवेदन देकर बहेडी इंस्पेक्टर सहित गाँव के चौकीदार से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बाबत संजय साह ने एस.एस.पी दरभंगा को आवेदन देकर मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।


आवेदन में उसने कहा है की दिनाक 3 अगस्त को रात में घर मैं सब सो रहे थे तभी अचानक चौकीदार अवधेश पासवान के साथ कुछ पुलिस अधिकारी अपने दल – बल के साथ अभीयुक्त को गिरफ्तार करने के बजाय उसके साथ मिल कर रात्री मैं छापामारी एंव मेरी माँ और दादी माँ के साथ अभद्र शब्द का प्रयोग किया एंव मेरे घर के बगल में मैनी मण्डल के घर मैं भी तलाशी ली और उनके साथ भी अभद्र शब्द का प्रयोग किया ।

कांड में संलिप्त किसी भी अभीयुक्त को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि मंगल यादव और वैजू यादव उसके साथ था। पिछले कुछ दिन पहलेइन सभी ने मिलकर लाठी डंडा, फरसा और इंट पत्थर से हमारे परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। जिससे माँ और पिता गंभीर चोट के कारण डी.एम.सी.एच में भर्ती किया गया। जिसकी लिखित शिकायत मैंने बहेडी थाना में दि।


उसने गाँव के चौकीदार पर गंभीर आरोप लगाये हैं उसने आवेदन में बताया है कि अभीयुक्त को गिरफ्तार करने के एवज में रकम की मांग की थी । आवेदक में जिला पुलिस कप्तान से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

https://www.youtube.com/watch?v=__cfJ6jgPMA

About News10India

Check Also

भाजपा की ‘ट्रैक्टर रैली’ बनी आकर्षण का केंद्र

सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और हजारों की संख्या में किसान भाइयों को …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com