Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को एक खूबसूरत कल का दिखाया ख्वाब

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को एक खूबसूरत कल का दिखाया ख्वाब

गुरूवार को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन के दौरान जम्मू-कश्मीर के युवाओं को एक बेहतरीन कल का ख्वाब दिखाया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोज़गार दिलाने की भी बात कही।

इस दौरान मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से कई वादे भी किये :-


– मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य राज्यों की तरह दलित अत्याचार को रोकने के लिए सख्त कानून बनाये जाएंगे जिससे दलित अत्याचार रोका जा सकेगा तथा दलितों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

– प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश के अन्य राज्यों में सफाई कर्मचारी एक्ट लागू है और अब अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी सफाई कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

– मोदी ने जम्मू-कश्मीर में रोज़गार दिलाने का वादा भी किया और कहा की जल्द ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी इससे स्थानीय नौजवानो को रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे और इसके साथ ही यहां केंद्र के पब्लिक सेक्टर यूनिट्स और प्राइवेट सेक्टर की कम्पनियों को भी रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।


– प्रधानमंत्री ने राज्य के गवर्नर से आग्रह किया की ब्लॉक डवलपमेंट काउंसिल का गठन, जो पिछले दो-तीन दशकों से लंबित है, उसे पूरा करने का काम भी जल्द से जल्द किया जाए।

https://www.youtube.com/watch?v=Q7MCNOT2Zk8

– उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से कहा की मेरे युवा, जम्मू-कश्मीर के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। इसके साथ ही वो तमाम क्षेत्रों में कश्मीर को रिप्रजेंट भी करेंगे।


Written by- Mansi

About News10India

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com