कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में निचली अदालत का फैसला चौंका देने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और राजस्थान सरकार का मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने का फैसला स्वागत योग्य है।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।’
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।
बता दें कि अलवर सत्र न्यायालय ने बुधवार (14 अगस्त) को गवाहों और सबूत के अभाव में सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया। गौ रक्षकों की एक भीड़ द्वारा पहलू खान को पीट-पीटकर मार दिया गया था। उनके मारे जाने के करीब दो साल बाद अलवर सत्र न्यायालय ने बुधवार को मामले में सभी छह आरोपियों को बरी कर दिया। पहलू खान (55) हरियाणा के नूह के रहने वाले थे।
https://www.youtube.com/watch?v=6EQBXjtSuNM&t=9s
Writen by – Heeta Raina