दिल्ली पुलिस की पूर्वी दिल्ली एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड( एएटीएस) ने सोमवार को एक बड़े रैकेट का किया पर्दाफाश । इस मामले में एएटीएस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
सोमवार को पुलिस ने आरोपियों को जब किया गिरफ्तार जब वह खुले बाज़ार में बेक रहे थे गैर कानूनी तरह से कैंसर की दवा। यह दवाइयां सिर्फ रक्षा विभाग या एएसआई की डिस्पेंसरी में ही उपलब्ध होती है ।
अब एएटीएस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की प्रक्रिया कर रही हैं ओर जानकारी के दौरान आरोपियों के पास 30 लाख तक की दवाई ज़ब्त की गई है।
Written By: Prachi Jain
https://www.youtube.com/watch?v=2UMjmOahyws&t=107s