Breaking News
Home / ताजा खबर / ठाकरे परिवार से अगला उम्मीदवार तैयार पहली बार आदित्य चुनाव मैदान में

ठाकरे परिवार से अगला उम्मीदवार तैयार पहली बार आदित्य चुनाव मैदान में

शिवसेना ने राजनीति में अपने लिए नया द्वार खोल दिया है। पार्टी से ठाकरे परिवार का नया उम्मीदवार उतारा है। आदित्य को मुंबई की वर्ली विधानसभा से टिकट देना तय कर दिया है।
इस प्रकार बाला साहेब ठाकरे के समय से महाराष्ट्र की राजनीति को रिमोट कंट्रोल से चलाने वाला यह परिवार अब सीधे मैदान में नजर आएगा। हालांकि शिवसेना ने अभी अधिकृत घोषणा नहीं की है। मगर भाजपा से सीट बंटवारे की घोषणा के इंतजार के बीच उसने रविवार को अपने कुछ उम्मीदवारों को एबी फॉर्म बांटे।


 

एबी फॉर्म पार्टियों की तरफ से उन्हें दिए जाते हैं, जिन्हें वे चुनाव में उतारना या समर्थन देने वाले हैं। शिवसेना में सबकी नजर वर्ली सीट पर थी और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य के नाम की घोषणा की। बताया जाता है कि वह दो या तीन तारीख को शक्ति प्रदर्शन के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने जाएंगे। महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्तूबर है।

आदित्य के राजनीति में सीधे उतरने की अटकलें लंबे समय से थीं और लोकसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट मिलने की बातें हो रही थीं। मगर जब विधानसभा चुनाव से पहले वह महाराष्ट्र में जनआशीर्वाद यात्रा पर निकले तो तय हो गया था कि वह चुनाव लडे़ंगे।


 

रविवार की सूची में उद्धव ने 9 नाम घोषित किए। इनमें आदित्य के अलावा वे नाम हैं जो पहले से विधायक हैं। आदित्य को टिकट देने से वर्ली के वर्तमान विधायक सुनील शिंदे का पत्ता काटा गया।

Written By: Prachi Jain

https://www.youtube.com/watch?v=gSurUOGVxnc

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com