दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली में कई सालों बाद सीएनजी के रेट 1.90 रुपए सस्ती हुई है. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.15 रुपये सस्ती मिलेगी जबकि रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में पुरानी कीमत पर ही सीएनजी मिलेगी.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बुधवार शाम इसकी घोषणा करी थी. बता दे नई कीमतें आज सवेरे से ही लागू हो चुकी हैं. साथ ही आईजीएल स्मार्ट कार्ड से सीएनजी लेने वालों को 50 पैसा कैश बैक भी मिलेगा.
आज से दिल्ली में सीएनजी 45.20 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.35 रुपये प्रति किलो. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में चुनिंदा आउटलेट पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सीएनजी की कीमत में 1.50 रुपये की जगह अब प्रति किलोग्राम एक रुपया ही छूट देगी.
भारत में डिजिटल इंडिया को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है इसलिए आईजीएल के स्मार्ट कार्ड से सीएनजी लेने पर प्रति किलो 50 पैसे का कैशबैक मिलेगा. इस कैशबैक के लिए आपको सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे और देर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ही पंप से सीएनजी लेने पर मिलेगा.
Written by – Ashish kumar
https://www.youtube.com/watch?v=UHXmonhl2S0