महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 77 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट के मुताबिक एनसीपी ने छगन भुजबल को येओला, जयंत पाटिल को इस्लामपुर से टिकट दिया है. वहीं पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार को बारामती और पोते रोहित पवार को कर्जत जामखेड से उम्मीदवार बनाया गया है.
महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है और 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Nationalist Congress Party (NCP) releases its first list of 77 candidates for #MaharashtraAssemblyPolls. https://t.co/olLlVtjTPW pic.twitter.com/tRCwuSY17l
— ANI (@ANI) October 2, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 77 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट के मुताबिक एनसीपी ने छगन भुजबल को येओला, जयंत पाटिल को इस्लामपुर से टिकट दिया है. वहीं पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार को बारामती और पोते रोहित पवार को कर्जत जामखेड से उम्मीदवार बनाया गया है.
महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है और 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.
हाल ही में अजीत पवार ने बारामती के विधायक पद से इस्तीफा दिया था. ईडी ने शरद पवार और अजीत पवार के खिलाफ एमएससीबी के 25 हजार करोड़ के घोटाले में केस दर्ज किया था.
कांग्रेस ने अभी तक 144 में से 123 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 2 अक्टूबर की देर शाम कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 51 और दूसरी लिस्ट में 52 नामों की घोषणा की थी.
Congress party releases a list of 20 candidates for the upcoming elections to the legislative assembly of Maharashtra. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/37T2Cse4vI
— ANI (@ANI) October 2, 2019
कांग्रेस की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम शामिल था. चव्हाण भोकर सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की पहली और दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटों को जगह मिली थी. वहीं कांग्रेस कि ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम शामिल था, उन्हें कराड दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सांगली से सीनियर नेता पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया गया है.
WRITTEN BY : HEETA RAINA
https://www.youtube.com/watch?v=tfWqW_erkG8&t=41s