सेंट्रल डेस्क आशीष क़ुमार:- दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ी आबोहवा के बीच ईपीसीए ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रशर पर लगाई गई पाबंदियां आठ नवंबर तक बढ़ा दी है। ईपीसीए का मानना है कि मौसमी दशाओं में सकारात्मक बदलाव होने से प्रदूषण स्तर में गिरावट आने की उम्मीद है। फिर भी, मौजूदा हालात को देखते हुए पाबंदियां तीन दिन के लिए बढ़ाई है।
ईपीसीए ने सोमवार को इस बारे में समीक्षा बैठक की। इसमें मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम बेहतर होगा। इससे प्रदूषण स्तर में कमी आएगी। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगा रखी है।
दिल्ली-एनसीआर में ये रहेगी व्यवस्था :-
-हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर आठ नवंबर तक रहेंगे बंद।
-फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत, पानीपत, बुलंदशहर में कोयले से चलने वाली फैक्ट्रियां नहीं चलेंगी। दिल्ली में जिन फैक्ट्रियों को अभी तक पीएनजी पर शिफ्ट नहीं किया गया है, उन्हें नहीं चलाया जाएगा।
-दिल्ली समेत एनसीआर में पहचान किए हॉट स्पॉट पर सरकारी एजेंसियों की रहेगी विशेष निगरानी। औचक निरीक्षण करेंगी टीम।
-सभी राज्यों के विद्युत बोर्ड एनसीआर में 24 घंटे बिजली की सप्लाई करेंगे सुनिश्चित।
-सड़कों की मशीन से होगी सफाई, किया जाएगा पानी का छिड़काव।
-अनधिकृत ईंधन से चलने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।
आप ने प्रदूषण कम होने पर थपथपाई अपनी पीठ :-
आप सांसद संजय सिंह का मानना है कि सम-विषम लागू होने के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है, जहां आम आदमी पार्टी प्रदूषण से लड़ने की सारी कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा सांसद विजय गोयल ने प्रदूषण के समर्थन में सम-विषम योजना का उल्लंघन किया। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए आप सरकार के प्रयासों का विरोध करके भाजपा ने अपनी प्रदूषण समर्थित मानसिकता को उजागर किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=jA5RVqTHf94&t=9s