Breaking News
Home / गैजेट / Oppo A5s अब मिलेगा नई कीमत में, 8,990 रुपये

Oppo A5s अब मिलेगा नई कीमत में, 8,990 रुपये

OPPO ने अपने स्मार्टफोन OPPO A5s की कीमत में कटौती की घोषणा की है। OPPO A5s के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत में कटौती हुई है जो कि ऑफलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर के लिए है। वहीं अमेजन पर इस फोन को नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट ने साइट को अपडेट नहीं किया था।

 


 

OPPO A5s की नई कीमत:-
कटौती के बाद OPPO A5s के 3 जीबी रैम वेरियंट को 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले इसकी कीमत 9,990 रुपये थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही वहीं Oppo A5s के 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत में कमी हुई थी।

Oppo A5s की स्पेसिफिकेशन:-
OPPO A5s में 6.2 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और पिक्सल रिजॉल्यूशन 1520×720 है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में MediaTek Helio P35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है।


इसके अलावा इसमें 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेफ्टी के लिए इसके रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है जो सिर्फ 0.35 सेकेंड में अनलॉक होता है। यह फोन ColorOS 5.2 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए OPPO A5s में फो 4G VoLTE, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज, ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=aNYWJ3hHSz4&t=1s

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com