सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- भारतीय मौसम विभाग ने इस बार जो अनुमान लगाया है उसके मुताबिक सर्दी का मौसम सामान्य से गर्म रह सकता है। बता दें कि दो दिन की बारिश के बाद अब सर्दी ने दस्तक दे दी है और लोग इसे महसूस भी कर रहे हैं।
वैसे हर साल इन दिनों आम तौर पर सर्दी बढ़ जाती है और अगले साल तक मौसम इसी तरह बना रहता है। लेकिन कड़ाके की शीत लहर जो कि हर साल इन दिनों पड़ती है उससे मौसम विभाग ने साफ इनकार कर दिया है।
दरअसल कुछ दिन पहले पड़ी बारिश की वजह के चलते अब सर्दी वाला मौसम शुरु हो गया है। इसका असर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रहा है। इनमें कुछ प्रमुख राज्य जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में शीत लहर का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा और मौसम सामान्य बना रहेगा।
मौसम विभाग ने आगे बताया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। जबकि अब यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि असल में सर्दी का कितना असर रहता है।
https://www.youtube.com/watch?v=DHr9Qt6WBsU&feature=share&fbclid=IwAR39rySru15Smh1_NQqJvNzgerK0Jugaf-oLSQH7qQEjVBLS8khtKzffVVA