आईपीएल 2020 अब मुकाबले ज्यादा दिलचस्प और धमाकेदार होते जा रहे हैं। आज टूर्नामेंट के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धुआंधार मुकाबले की संभावना है। दिल्ली की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल कर पाती है तो प्लेऑफ का सफर काफी आसान हो जाएगा। उधऱ किंग्स इलेवन पंजाब की नजरें दिल्ली से पिछले मैच में सुपर ओवर में मिली हार का हिसाब चुकाने पर होगी। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त दी है और टीम का मोराल काफी हाई है। हालांकि ऋषभ पंत टीम से बाहर हुए हैं लेकिन टीम की बल्लेबाजी पर ज्यादा असर की संभावना नहीं है। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और स्टॉयनिस भी फॉर्म में हैं। हालांकि पृथ्वी शॉ का लय में नहीं आना टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी को देखा जाए तो आर अश्विन और अक्षर पटेल के साथ कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तुषार देशपांडे काफी संतुलित बॉलिंग अटैक दे रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत की हैट्रिक करना चाहेगी। क्रिस गेल लगातार रन कूट रहे हैं। और ये दिल्ली के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। गेल के अलावा निकोलस पूरन भी अच्छा खेल रहे हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म टीम को खासा परेशान कर रही है। संभावना है कि इस मैच में जिमी नीशम को मौका मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल की टीम—-
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कैगिसो रबाडा, एरिक नॉर्टजे, हर्षल पटेल, मोहित शर्मा, मोहित शर्मा। खान, शिम्रोन हेटमेयर, प्रवीण दुबे, ऋषभ पंत, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, ललित यादव
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम—-
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर) मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मनदीप सिंह, करुण नायर, कृष्णप्पा गौथम, जेम्स नीशम, शेल्डन कॉटरेल, सरफराज खान, हार्डस विलोजेन, जगदीश सुचित, ईशान पोरेल, मुजीब उर रहमान, तजिंदर सिंह, दर्शन नालकंडे, सिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़