बिहार चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव में आज कैमूर में जनसभा को संबोधित किया…इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम देश के विकास के बात करते हैं और वो देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष का हक होने की बात करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष जाति और मजहब के नाम पर बांट रहा है। कांग्रेस के एजेंडे में गरीब और किसान नहीं हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए चारा घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, राशन तो छोड़िए कुछ लोग गाय-भैंस का चारा तक खा गये।
अपने संबोधन में बिहार की जनता को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर शिलान्यास की बात भी याद दिलाई। उन्होंने कहा, मैं भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं। हमने राममंदिर निर्माण का वादा पूरा किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में 6 दिनों में 18 रैलियां करेंगे।