Breaking News
Home / अपराध / दिल्ली पुलिस को कामयाबी, जैश के दो आतंकी गिरफ्तार कर नाकाम की साजिश

दिल्ली पुलिस को कामयाबी, जैश के दो आतंकी गिरफ्तार कर नाकाम की साजिश

दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाकाम कर दिया है। त्योहार का सीजन अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि देश की राजधानी को दहलाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार देररात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आतंकियों का जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंध बताया जा रहा है। दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से पुलिस ने कई अहम दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किए हैं। खबरों के मुताबिक ये दोनों जम्मू-कश्मीर के बारामूला के रहने वाले हैं। दोनों ही संदिग्ध गतिविधियों में शामिल थे और पुलिस की इनपर काफी वक्त से निगरानी थी। फिलहाल पुलिस टीम इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

घटना को लेकर मिल रही खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस विंग को सराय काले खां में कुछ संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की खबर मिली थी। इसके बाद से दिल्ली पुलिस का पूरा अमला एक्टिव हो गया था और इन दोनों पर कड़ी निगरानी की जा रही थी। इसी बीच पुख्ता खबर के आधार पर की गई छापेमारी के बाद स्पेशल सेल की टीम ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से कुछ संवेदनशील दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकियों के पास से दो सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

खबरों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना बताए जा रहे हैं। एक आतंकी बारामूला जबकि दूसरा कुपवाड़ा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों के बारे में मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों ही कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं और दिल्ली में भी इनके तार फैले हैं। इन दोनों के निशाने पर दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थलों समेत कुछ मशहूर हस्तियां भी थीं।  वहीं इससे पहले अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने आईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से आईडी बरामद की गई थी।

About Sakhi Choudhary

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com