भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज पर अब कोरोना संकट मंडराता दिख रहा है। खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन समेत 3 खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के खतरे के चलते घर पर क्वारंटीन कर दिया गया है। दरअसल ये सभी खिलाड़ी एडिलेड में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में खेले थे। जहां अचानक कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी खिलाड़ियों को होम क्वारंटीन कर दिया है। टिम पेन, कैमरन ग्रीन और मैथ्यू वेड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्वारंटीन होने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाना है। एडिलेड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई सख्ती की गई हैं। इसके अलावा एडीलेड से आने वाले सभी लोगों के लिए 14 दिनों का क्वारंटीन भी लागू किया गया है। भारतीय टीम और यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुरुवार से सिडनी में 14 दिनों का क्वांरीटन पीरियड पूरा कर रहे हैं। सिडनी में 27 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से एक दिन पहले क्वारंटीन पूरा होगा। पहले दो वनडे मुकाबले सिडनी में होंगे तो वहीं कैनबरा में तीसरा वनडे और पहला टी20 मुकाबला होगा। आखिरी दोनों टी20 मैच भी सिडनी में होंगे।
वहीं टेस्ट सीरीज से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सिडनी में दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगा। पहला मुकाबला छह से आठ दिसंबर जबकि दूसरा सिडनी में 11 से 13 दिसंबर तक होगा जो डे-नाइट मैच होगा। पहले टेस्ट में स्टेडियम की कुल क्षमता के लगभग 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री मिलेगी। मैच के लिए रोजाना 27 हजार टिकट उपलब्ध रखे जाएंगे।