अभिनेता संजय दत्त के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है। संजय दत्त ने जानकारी दी है कि कैंसर के खिलाफ उन्होंने जंग जीत ली है। संजय दत्त ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा करते हुए अपने फैन्स और शुभचितंकों का शुक्रिया भी किया है। संजय दत्त ने अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी है। संजय दत्त ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि -पिछले कुछ हफ्ते मेरे परिवार और मेरे लिए काफी मुश्किलों से भरे थे। लेकिन मैं ये जरूर कहना चाहूंगा कि भगवान अपने सबसे मजबूत योद्धा को ही कठिन लड़ाई के लिए भेजता है। आज अपने बच्चों के जन्मदिन पर मैं इस जंग में जीत हासिल करके काफी खुश हूं। और ये सबसे बेहतर तोहफा है, जो मैं अपने परिवार को दे सकता हूं।
अपनी पोस्ट में संजय दत्त ने कई और बातें भी लिखी हैं। उन्होंने अपने फैन्स का शुक्रिया करते हुए लिखा कि- आपके सहयोग और समर्थन के बिना ये मुमकिन नहीं था। मैं अपने परिवार, दोस्तों और सभी फैन्स का आभारी हूं जो इस मुश्किल वक्त में हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे। आपके प्यार, आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया। इसके अलावा संजय दत्त ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘विशेष रूप से मैं डॉ. सेवंती और डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्साकर्मियों की उस टीम का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में अच्छे से मेरी देखरेख की। उनसभी का शुक्रिया।
संजय दत्त आने वाले वक्त में कई अहम प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। इलाज के दौरान भी संजय दत्त ने अपने फिल्मों की डबिंग का काम निपटाया है। वहीं संजय केजीएफ के अगले पार्ट में अधीरा का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा भी संजय कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं।