आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है और लौहपुरुष सरकार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचकर श्रद्धांसुमन अर्पित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने ना सिर्फ एकता दिवस परेड की सलामी ली बल्कि राष्ट्र को संबोधित भी किया ।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंक को बढ़ावा देने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र किया और विपक्षी दलों को भी अपने निशाने पर लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि देश पुलवामा हमले में अपने जवानों का बलिदान कभी नहीं भूल सकता। लेकिन इस हमले को लेकर कुछ लोग दुखी नहीं थे। ये लोग उस वक्त इस हमले में अपने सियासी स्वार्थ खोज रहे थे। पुलवामा को लेकर बेहद भद्दी-भद्दी बातें कही गईं। ना जाने कैसे-कैसे बयान दिए गए। शहीदों का घाव था और मैं इन बादों को सहन करता रहा। लेकिन पड़ोसी देश ने अपनी ही संसद में सच को स्वीकार कर लिया है। मैं ऐसे दलों से राष्ट्र के हित में ऐसी राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि सीमाओं पर भी भारत की नजर और नजरिया दोनों बदले हैं। हमारे जवान अब दुश्मन को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सम्प्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। हालांकि आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व को एक होकर लड़ना ही होगा। क्योंकि भारत आतंकवाद की पीड़ा को भारत अच्छी तरह से समझता है।