देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे पर देश को एक अहम सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया से देश की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने केवड़िया से साबरमती तक पहली सी-प्लेन फ्लाइट में उड़ान भी भरी। यहां से पीएम मोदी सीधे साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुंचे। सी- फ्लाइट अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट को केवड़िया, नर्मदा डिस्ट्रिक में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ती है। देश में पहली सी-प्लेन सेवा की उड़ानें स्पाइसजेट संचालित कर रही है। इसके तहत सी-प्लेन रोजाना दो उड़ान भरेगा।
सी प्लेन सेवा से जुड़ी कुछ खास बातें—
-सी-प्लेन सेवा के एक शटल सर्विस है
-एक तरफ की यात्रा के लिए 1,500 रुपये किराया
-प्रत्येक उड़ान की समय अवधि करीब 30 मिनट
-केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सीप्लेन सेवा
-सामान्य यात्रा के समय में 30 मिनट की कमी आएगी
इसके अलावा देश के कई और राज्यों में सी प्लेन सेवा की शुरुआत करने की योजना है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, अंडमान, लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में भी सी-प्लेन सुविधा शुरू करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। साथ ही इन सभी प्रदेशों में सी प्लेन सर्विस के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर का परीक्षण किया जा रहा है। अगर परीक्षण में सफलता मिलती है तो यहां भी काफी जल्दी सी-प्लेन सुविधा शुरू की जा सकती है।