दुबई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हरा कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई ली है। इसके साथ ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली हैदराबाद अब चौथी टीम बनी गई है। इसके बाद सीजन का एलमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 नवंबर को खेलना है।
हैदराबाद दमदार बल्लेबाज डेविड वार्नर 85* और ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 58* रनों की मैच जिताऊ पारियां खेली। और 17.1 ओवर में 151-0 रनों का स्कोर अहम जीत अपने नाम की है। इसके अलावा हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने घातक बॉलिंग के दम पर मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
इस रोचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज शाहबाज नदीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 4 ओवर में 2-19 विकेट झटके। और अपने कमाल के प्रदर्शन के जरिए के लिए नदीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ अब मुंबई इंडियंस को हराकर इस जीत के साथ सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंच गई है। आईपीएल में कमाल दिखा रहे ऋद्धिमान साहा ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल 2020 का दूसरा अर्धशतक पूरा किया।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। जिसके तहत एम आई 20 ओवर में 149-8 रनों का सम्मानजनक स्कोर ही बना सकी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team): रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर,धवल कुलकर्णी, नाथन कुल्टर नाइल और जेम्स पैटिंसन।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, राशिद खान, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम और टी नटराजन.