बिहार विधानसभा चुनावों में तमाम कयासों के विपरीत नतीजे निकलकर सामने आए हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान हालांकि इन चुनावों में अपनी पार्टी के लिए कुछ खास तो हासिल नहीं कर सके लेकिन उनका दावा है कि जो वो करना चाहते थे वो उन्होंने इन चुनाव के नतीजों के साथ वो कर दिया है। वहीं अब एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान छठ पूजा के बाद धन्यवाद यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान चिराग राज्य के सभी जिलों में जाकर वोटर्स को धन्यवाद देंगे।
इस मुहिम को लेकर चिराग ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बिहार के लोगों ने पूरा प्यार, स्नेह और आशीर्वाद एलजेपी प्रत्याशियों को दिया है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के संकल्प का सभी ने समर्थन भी किया है। इसे लेकर अब शुक्रिया करने की हमारी बारी है।
इस अभियान को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरी और लगभाग 25 लाख वोट हासिल किए हैं। धन्यवाद यात्रा के पहले चिराग पासवान अपने सभी उम्मीदवारों के साथ एक बैठक भी करने जा रहे हैं। चिराग पासवान बिहार चुनाव के तीनों चरणों के एलजेपी प्रत्याशियों के साथ अलग अलग बैठक करेंगे।
दरअसल चिराग पासवान चुनाव से ठीक पहले एनडीए गठबंधन से अलग हो गए थे। चिराग पासवान ने जेडीयू पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी के साथ रहने का लगातार दावा किया था। वहीं चुनाव के नतीजों की बात करें तो एलजेपी के प्रत्याशियों ने जेडीयू को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाते हुए करीब डेढ़ दर्जन सीटों का अंतर पैदा किया। साफ है कि जैसा चिराग पासवान ने दावा किया था उसी तर्ज पर वो बीजेपी को बिहार में फायदा दिलाने में कामयाब रहे। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि आखिर उनकी इस रणनीति के पीछे मकसद क्या था।