हाल ही में खबर आ रही थी कि करणी सेना, कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज के खिलाफ है। लेकिन हाल ही में करणी सेना के राष्ट्रिय प्रवक्ता डा. हिमांशु ने इस बात को खंडन करते हुए कहा की ये सब खबरे गलत है। हिमांशु के मुताबिक निहित स्वार्थो के लिए करणी सेना के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। हिमांशु ने कहा कि हम तब तक कुछ नही करते जबतक हमे किसी बात को लेकर पुख्ता सबूत ना मिल जाए। हिमांशु ने कहा कि वे लोग अपने फायदे के लिए हमारा नाम बदनाम कर रहे है।
अपको बता दें कि बीते गुरुवार करणी सेना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज का विरोध किया था। करणी सेना के मुताबिक उन्हें ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के ब्रिटिश अफसर संग रिलेशन पर आपत्ति है। उनका दावा है कि फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया है, जो देश की सभ्यता के खिलाफ है।
वहीं कंगना ने जवाब देते हुए की ‘चार इतिहासकारों ने मणिकर्णिका को प्रमाणित किया है। हमें सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट भी मिला है। इस बारे में हमने करणी सेना को भी जानकारी दि है, लेकिन वे मुझे परेशान कर रहे हैं। अगर वे नहीं रुकते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं उनमें से हर एक को नष्ट कर दूंगी।’
आपको बता दे कि लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका में उनके शोर्य, देशभक्ति परक्रम और त्याग को दिखाया गया है।