देश में कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय नए लेबर कोड को लागू करने की तैयारी कर रहा है। इस नए लेबर कोड में कंपनियों से कहा जाएगा कि वो अपने कर्मचारियों से एक सप्ताह में चार दिन ही काम करवाएं। साथ ही नए लेबर कोड में स्टेट इंश्योरेंस के तहत फ्री-मेडिकल चेकअप भी कराने का प्रावधान रखा जा सकता है। हालांकि, चार दिन तक काम करने की सहूलियत के बावजूद कर्मचारियों को एक सप्ताह में कुल 48 घंटे काम करना ही होगा। लेबर कोड के तहत कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी मिलेगी, लेकिन अहम बात ये कि एक दिन में ड्यूटी के घंटे 12 होंगे। इसे लेकर श्रम एंव रोजगार मंत्रालय के सचिव अपूर्वा चंद्रा ने जानकारी दी है।
इसे लेकर मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि हम कंपनी प्रबंधन या फिर कर्मचारियों पर किसी तरह का दबाव नहीं दे रहे हैं। दोनों के पास दोनों ही विकल्पों की सुविधा होगी। बदलते वर्क कल्चर को लेकर ये व्यवस्था लागू करने की कोशिश की जा रही है। कामकाज के दिन को लेकर हमने कुछ सहूलियत देने की भी कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए काम करने के दिन सप्ताह में 5 दिन से कम रखे जा सकते हैं। अगर यह 4 होता है तो 3 दिन का अवकाश मिल सकेगा। पहले भी एक सप्ताह में काम करने की लिमिट 48 घंटे की है और इसे अब भी जारी रखा जा रहा है। दोनों ही पक्षों का सहमत होना जरूरी होगा। नए नियम का पालन करने के लिए किसी पर कोई दबाव नहीं होगा।