कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मणिकर्णिका रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर है । वैसे तो इस कहानी को छोटे पर्दे पर कई बार दिखाया जा चुका है लेकिन अब इस कहानी को कुछ अलग तरिके से कंगना रनौत लेकर आ रही है। आपको बतेा दें कि कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म के हर एक सीन में चाहे वो संगीत हो या फिर युद्ध सभी में भव्यता दिखाई दे रही है। फिल्म 25 जनवरी को रिलिज होने जा रही है। आइए जानते है कुछ खास बातें इस फिल्म के बारे में..
1. भंसाली की भावना
अगर आप को भंसाली की फिल्मो का सेट, लाइटें पसंद आते है तो आपको बता दें कि इस फिल्म का सेट बहुत ही आकर्षक बनाया गया है, युद्ध के सीन भी बेहद बड़े स्तर पर फिल्माए गए है। फिल्म की कहानी में कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई के रुप में अंग्रेजो से लोहा लेती दिखेंगी।
वे एक वीरता का किरदार निभा रही हैं।
2.झांसी की अद्भुत कहानी
बताया जा रहा है कि इस कहानी को काफी रोचक और त्थयात्मक ढंग से पेश किया गया है। इसमे लक्ष्मी बाई के जीवन के हर के पहलु को दर्शाया गया है। फिल्म में रानी के बचपन से लेकर शहीद होने तक की पुरी कहानी को दर्शाया गया है। इस फिल्म में सभी किरदारो को महत्व दिया गया है।
3.. देशभक्ति से भरी फिल्म
26 जनवरी को सभी की छुट्टी रहेगी और यदि आप इस छुट्टी पर कोई देशभक्ति से प्रेरित फिल्म देखना चाहते हैं तो मणिकर्णिका उचित है। इस फिल्म के साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे भी रिलीज हो रही है। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यदि आपकी रुचि इस तरह की राजनीतिक पृष्ठ भूमि वाली फिल्म में नहीं है, तो आपके लिए मणिकर्णिका उचित रहेगी।