छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 22 जवानों के शहीद होने की खबर से हड़कंप है। वहीं इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की है। बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी के डायरेक्टर अरविंद कुमार और वरिष्ठ सीआरपीएफ अधिकारी भी शामिल हुए। बीजापुर कांड को लेकर अहम बैठक गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हुई। दरअसल इस घटना की खबर मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री असम में चुनाव प्रचार का अपना दौरा बीच में ही रद्द करके वापस दिल्ली लौट आए थे।
कल छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में सुरक्षाबलों औऱ नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस वारदात में नक्सलियों ने घात लगाकर 22 जवानों को शहीद कर दिया था। वहीं इस एनकाउंटर में 30 दूसरे जवान घायल भी हो गए थे।
मुठभेड़ के दौरान लापता हुए 18 जवानों में से 17 के पार्थिव शरीर रविवार को मिले, जिससे इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। जिसके बाद से राज्य से लेकर केंद्र तक तमाम महकमों में हड़कंप मच गया था। माना जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या 350 से ज्यादा थी और उन्होंने घात लगाकर हमला किया था।