Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजीपी कांफ्रेंस में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीजीपी कांफ्रेंस में होंगे शामिल

Modi

Prime Minister Narendra Modi will be addressing DGP conference

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को महोबा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम को लखनऊ पहुंचेंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रात को लखनऊ के राजभवन में विश्राम करेंगे।वहीँ 20 और 21 नवंबर को नरेंद्र मोदी डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल होंगे और उसके बाद 21 नवंबर को डीजीपी कांफ्रेंस का समापन करने के बाद वह लखनऊ से बांदा के लिए निकलेंगे।पीएम के इस दौरे को मद्देनजर रखते हुए सीएम योगी ने तैयारियों का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें: सिडनी संवाद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा

आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी यूपी के महोबा में 6250 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।इस मौके पर अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध वहां मौजूद रहेंगे।बता दें कि 3250 करोड़ की इन परियोजनाओं से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर में लगभग 65000 हेक्टेअर भूमि की सिंचाई में मदद भी मिलेगी और क्षेत्र में पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही पीएम मोदी अटल एकता पार्क का भी उद्घाटन करेंगे।महोबा में आयोजित कार्यक्रम के बाद शाम को पीएम मोदी लखनऊ आएंगे।झांसी में अगले शुक्रवार को सेना के तीनों कमानों के प्रमुखों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के तहत तैयार स्वदेशी रक्षा उपकरण सौंपेंगे।बता दें कि झांसी में 400 करोड़ की रक्षा औद्योगिक गलियारा परियोजना का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ

About news

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com