Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर कसा तंज ,कहा -भारत के इतिहास में इतनी बड़ी नौटंकीबाज सरकार नहीं देखी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर कसा तंज ,कहा -भारत के इतिहास में इतनी बड़ी नौटंकीबाज सरकार नहीं देखी

अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में हलचल मच गई है।बता दें कि अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब के मुक्तसर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला है।इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब सर्कार को नौटंकीबाज बताया है। पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस को लगने लगा कि कैप्टन साहब हार जाएंगे तो तीन महीने पहले चन्नी साहब को मुख्यमंत्री बना दिया।अब चन्नी साहब रोज नए-नए ऐलान करते हैं. एक बात जरूर है, भारत के इतिहास में इससे बड़ी ड्रामेबाज और नौटंकीबाज सरकार हमने आज तक नहीं देखी।

इसके अलावा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोलेत हुए सीएम अरविन्द ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले, मैं चन्नी साहब का इंटरव्यू देख रहा था।वे इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं तो 24 घंटे जनता से मिलता रहता हूं।सारा दिन मेरे घर में लोग बैठे रहते हैं. ड्रॉइंग रूम में जाता हूं।वहां लोग बैठे रहते हैं. बरांदे में जाता हूं, वहां लोग बैठे रहते हैं. बाथरूम में भी लोग मुझसे मिलते रहते हैं।आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया के इतिहास में पहला सीएम होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता है।

केजरीवाल ने कहा तंज़ कस्ते हुए कहा कि पहले कैप्टन साहब ने लोगो से झूठे वादे किए. न नौकरी दी, न कर्ज माफ किया और न ही स्मार्ट फोन दिया और अब चन्नी साहब रोज नए-नए ऐलान कर रहें हैं।पंजाब का भविष्य क्या होगा?मुझे आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवाना आता है।मुझे बिजली फ्री करना और अस्पताल बनवाना आता है।राज्य की मौजूदा सरकार,पंजाब की सबसे भ्रष्ट सरकार है।रेत की चोरी हो रही. सारे विधायक-मंत्री चोरी करने में लगे हैं।कांग्रेस आज सर्कस बन चुकी है, किसी की किसी से नहीं बनती।ये सबसे भ्रष्टतम सरकार है।मुख्यमंत्री के हल्के में रेत चोरी होता है, ऐसा हो ही नहीं सकता कि उन्हें नहीं पता हो. इन्हें पता है कि सरकार जाने वाली है, तो सब कमाने और भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं।

आगे उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी, तो सभी मांओं और बहनों के खाते में 1000/1000 रुपए देंगे, इसके लिए सब मुझे कोस रहे हैं. कहते हैं कि पंजाब पर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।जब मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री बना, तो दिल्ली पर भी कर्ज था, लेकिन 5 साल में सब उतार दिया और आज दिल्ली फायदे में हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो इनसे एक-एक पैसा वसूलना है. 1000/1000 रुपए देने में 10 हजार करोड़ का खर्च आएगा, मैं बताता हूं कि हम कैसे करेंगे. पंजाब का बजट 1 लाख 70 हजार करोड़ है,हर साल 34 करोड़ का भ्रष्टाचार रोकेंगे, ये पैसा स्विस बैंक और नेताओं की जेब में नहीं बल्कि माता बहनों के खाते में जाएंगे।

इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब के स्कूलों को हम बेहतर करेंगे,आज मुझे दुख है कि शिक्षक जगह-जगह धरने पर बैठे हैं, उन्हें पीटा जाता है. आज दिल्ली के अस्पताल भी अच्छे हो चुके हैं।पूरा इलाज फ्री होता है. जो पैसा नेता लूटते थे, मैं जनता पर लुटा रहा हूं।पंजाब में जो पैसा चन्नी पर खर्च होता है, वो पंजाब की जनता के इलाज और बिजली फ्री करने पर खर्च होगा।

Delhi Cm

About P Pandey

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com