Breaking News
Home / ताजा खबर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – त्रिपुरा के भाग्य से चिपका दिया गया था गरीबी और पिछड़ापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – त्रिपुरा के भाग्य से चिपका दिया गया था गरीबी और पिछड़ापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर हैं।बता दें कि सुबह मणिपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे थे ,इस दौरान उन्होंने महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया।जिसके बाद मोदी ने यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया और पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा है।

पिछली सरकारों पर मोदी ने साधा जमकर निशाना

बता दें कि पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए त्रिपुरा की पूर्व लेफ्ट सरकार पर जमकर निशाना साधा और साथ ही सीएम बिप्लब देब के शासन की तारीफ भी की।उन्होंने कहा कि पहले यहां पर भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी और विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगा हुआ था।पहले जो यहां सरकार थी उसमें त्रिपुरा के विकास का न विजन ता न ही उनकी नीयत थी,गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था।इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए ही मैंने यहां के लोगों को हीरा का आश्वासन दिया था।एच से हाईवे, आई से इंटरनेट-वे, आर से रेलवे और ए से एयरवेज।आज हीरा मॉडल पर त्रिपुरा अपनी कनेक्टिविटी सुधार रहा है,अपनी कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है।

मोदी ने क्या कहा ,जानिए ?

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार होने का महत्व बताया और कहा कि डबल इंजन की सरकार का कोई मुकाबला नहीं है। डबल इंजन की सरकार यानि संसाधनों का सही इस्तेमाल।डबल इंजन की सरकार यानि संवेदनशीलता।डबल इंजन की सरकार यानि लोगों के सामर्थ्य को बढ़ावा।डबल इंजन की सरकार यानि सेवाभाव।डबल इंजन की सरकार यानि संकल्पों की सिद्धि और डबल इंजन की सरकार यानि समृद्धि की तरफ एकजुट प्रयास।इसके साथ ही मोदी ने त्रिपुरा में शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूलों के लिए प्रोजेक्ट मिशन 100 की भी शुरुआत की और कहा कि 21वीं सदी में भारत को आधुनिक बनाने वाले नौजवान मिलें,इसके लिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है।इसमें स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर भी उतना ही जोर दिया गया है।त्रिपुरा के विद्यार्थियों को अब मिशन-100 विद्या ज्योति अभियान से भी मदद मिलने वाली है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com