दिल्ली में चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में गुरूवार की सुबह भीषड़ आग लग गई।वहीं सूचना मिलते ही दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर घटनास्थल पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।बताया जा रहा है कि इस हादसे में 58 दुकानें जलकर राख हो गईं है और करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
इस हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान की जताई जा रही आशंका
हादसे के बाद दमकल विभाग के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं,जो की राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।मामले में दमकल विभाग ने बताया है कि हमें सुबह करीब पौने पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी।बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से करीब 60 दुकानें जल कर खक हो गई हैं।इस दौरान करोड़ों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
घटना में किसी के हताहत होने की नहीं खबर
इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस के असिस्टेंट डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला ने कहा कि कुल 105 खोखों में आग लगी है, ये इलाका तह बाज़ारी कहलाता है।लोगों का कहना हैं कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के कारण आग लगी है और इसमें कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।आगे उन्होंने कहा आग बुझ गई है,कूलिंग चल रही है।
दिल्ली की मशहूर चांदनी चौक मार्केट में लगी आग
आपको बता दें कि पूरे देश में चांदनी चौक मार्किट मशहूर है।यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा बड़ी तादाद में कपड़े की दुकानें भी हैं।इस मार्किट में हर दिन लाखों की संख्या में लोग शॉपिंग करने आते हैं।यह मार्किट चांदनी चौक पराठे वाली गली और संकरी गलियों को लिए भी मशहूर है।
चांदनी चौक मार्केट है एशिया की सबसे बड़ी मार्केट
गौरतलब है कि चांदनी चौक की मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट मानी जाती है।भारत के कई राज्यों से लोग खासतौर पर यहां पर अपनी शादी की शॉपिंग करने आते हैं और तो और विदेशी लोग भी इस मार्केट से खूब शॉपिंग करते हैं।