हममें से कुछ ऐसे घरों में पले-बढ़े हैं जहां बचपन में हमें आवश्यक देखभाल और स्नेह नहीं मिला। हममें से कुछ ऐसे घरों में भी पले-बढ़े हैं जहां हमें लगातार भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसलिए हमने बचपन से ही जिंदा रहने के लिए फ्लाइट या फाइट मोड में रहने का मैकेनिज्म डेवलप कर लिया। इसलिए, जब हम बड़े हुए, तो हमें अपने वयस्क संबंधों में चुनौती का सामना करना पड़ा। भावनात्मक दुर्व्यवहार और इसके लक्षण विभिन्न तरीकों से दिखाई देते हैं। इसे संबोधित करते हुए थेरेपिस्ट एलिसन कैलम-एगुइरे ने लिखा, “कई लोगों ने भावनात्मक शोषण का अनुभव किया है जो संकेतों को समझना महत्वपूर्ण बनाता है।”
Tags #abuse #development #emotional abuse #emotional damage #fight #fly #fly or fight #latest news #NEWS10INDIA #top news #trending news
Check Also
Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !
Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …