सेंट्रल डेस्क, फलक इक़बाल:- गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गुरुवार देर रात अपने इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्हें एम्स के कैंसर सेंटर में के लिए भर्ती किया गया है। मेडिकल आंकोलॉजी विशेषज्ञ के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें फॉलोअप जांच व इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
शाम छह बजे वह गोवा से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्हें रात करीब 11 बजे एम्स कैंसर सेंटर के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था । पर्रिकर पैंक्रियाज से संबंधित बीमारी से लंबे समय से पीड़ित हैं, जिसका उन्होंने अमेरिका में भी इलाज कराया। बाद में पिछले साल अक्टूबर में एम्स में भर्ती कराए गए थे ।
राहुल गाँधी का मनोहर पर्रिकर पर हमला, कहा रेफेल डील में नहीं ली प्रधान मंत्री ने रक्षा मंत्री की राय
हाल ही में मनोहर पर्रिकर से राहुल गाँधी उनका हाल चाल पूछने गए थे जिसके बाद मेनोहर पर्रिकर ने काफी ख़ुशी जताई थी। लेकिन अगले ही दिन राहुल गाँधी ने मनोहर पर्रिकर पर बहुत बड़ा लगते हुए कहा था की राफेल डील में बदलाव करते समय पारधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से बात नहीं की थी रेफेल डील में अपने मन मुताबिक बदलाव कर दिए थे
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।