सेन्ट्रल डेस्क, अरफा जावेद- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है। इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा से जुड़ा हुआ है। इस मामले में मनोज अरोड़ा को अदालत ने 6 फरवरी तक गिरफ़्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
मनोज ने लगाए ईडी पर आरोप
ईडी ने अदालत को बाताय था कि लंडन में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा ख़रीदी गई एक संपत्ति में मनोज ने उनकी मदद की थी। वहीं दूसरी ओर मनोज अरोड़ा ने अग्रिम ज़मानत याचिका में आरोप लगाया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी वाड्रा को ग़लत तरीके से फंसाने के लिए उन पर दबाव बना रही है। उन्होंने याचिका में यह भी आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों के सामने पेश हुईं थीं और ईडी के अधिकारियों ने वाड्रा को फंसाने के लिए उन पर भी दबाव बनाया था। मनोज के द्वारा दायर की गई याचिका में यह भी कहा गया कि उनकी पत्नी को अधिकारियों द्वारा परिवार को बरबाद करने की धमकियां भी दी गईं थीं।
जल्द हो सकती है गिरफ़्तारी
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी कड़ा रुख़ अपनाए हुए है। ऐसे में रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ़्तारी होने की भी संभावना है। वाड्रा ने अदालत में अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है। अगर अदालत से उन्हें अग्रिम ज़मानत मिल जाती है, तो ईडी उन्हें तुरंत गिरफ़्तार नहीं कर सकती है।
क्या है मामला?
यह मामला लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की ख़रीद में धन शोधन के आरोपों से संबंधित है। इसे 19 लाख पाउंड में खरीदा गया था और इसका स्वामित्व रॉबर्ट वाड्रा के पास है।