Breaking News
Home / अपराध / Manipur में हिंसा का कहर: 50 नई CAPF टुकड़ियां तैनात, कर्फ्यू और इंटरनेट बैन के बीच हालात तनावपूर्ण !

Manipur में हिंसा का कहर: 50 नई CAPF टुकड़ियां तैनात, कर्फ्यू और इंटरनेट बैन के बीच हालात तनावपूर्ण !

Written By : Amisha Gupta

मणिपुर में स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई है, जिससे हिंसा और अस्थिरता बढ़ रही है।

जिरीबाम जिले में उग्रवादियों द्वारा किए गए हमलों और नागरिकों की हत्या के बाद हालात बिगड़े। पुलिस को हाल ही में एक ही परिवार के छह सदस्यों के अपहरण और तीन शव मिलने की जानकारी मिली है। इस घटनाक्रम के कारण विरोध प्रदर्शन तेज हो गए, जिससे हिंसा राजधानी इंफाल और अन्य जिलों तक फैल गई है।

राज्य सरकार ने इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगकोकपी, और चुराचांदपुर जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है और कई क्षेत्रों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने कई विधायकों और मंत्रियों के आवासों पर हमले किए और आगजनी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र ने सीएपीएफ की 50 अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की हैं। सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं। अब तक इस हिंसा में 240 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। कुकी समुदाय और स्थानीय संगठनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है। इस हिंसा ने राज्य में राजनीतिक अस्थिरता भी बढ़ा दी है। कई विधायकों के इस्तीफे की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे तनाव और गहराता जा रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है, और प्रशासन व सुरक्षाबल हालात पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।

About Amisha Gupta

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com