Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / शिवहर की लाड़ली ने डिप्टी कलेक्टर बन बढ़ाया जिले का मान ।

शिवहर की लाड़ली ने डिप्टी कलेक्टर बन बढ़ाया जिले का मान ।

शिवहर से मोहम्मद हसनैन-  बिहार लोक सेवा आयोग की अनुसूचित जाति की परीक्षा में सफल होने पर तथा डिप्टी कलेक्टर बनने पर डिप्टी कलेक्टर मीसा रंजन को शिवहर जिला के सीमा क्षेत्र से ही उनके पैतृक जन्मस्थली महुआरिया तक उन्हें भव्य स्वागत किया गया।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव रंजन राम की पुत्री मीसा रंजन ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 238 वां रैंक प्राप्त कर अनुसूचित जाति में दूसरा रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बनने पर जिला वासियों ने भव्य स्वागत किया है।

शिवहर पहुंचने से पहले नरवारा, तरियानी ,कांटा बाजार ,सुमौती बाजार, सलेमपुर ,कुशहर ,सुंदरपुर आदि जगहों पर शिवहर की लाडली मीसा रंजन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

स्थानीय नवाब हाई स्कूल के पास बैंड बाजा के साथ फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर गर्व महसूस करते हुए कहां है कि शीघ्र ही डीएम बनकर समाज को सेवा करेगी।

अपने स्वागत से अभिभूत डिप्टी कलेक्टर बनी मीसा रंजन ने कहा है कि हम पूरी तत्परता के साथ अपने पद पर रहते हुए सरकारी योजनाओं को आम जनों तक लाभान्वित करेंगे तथा महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

स्वागत करने वालों में पंचायत के मुखिया कामिनी कुमारी, उनके प्रतिनिधि रामनाथ ठाकुर ,पूर्व मुखिया रामाकांत राम, सरपंच कौशल्या देवी ,पूर्व मुखिया जियालाल राम लालगढ़, सुनील राम ,जितेंद्र सिंह हरनाही, भरत राम, मुन्नू सिंह ,राजेश शर्मा जदयू उपाध्यक्ष, राजद जिला उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार यादव, राजद के नगर अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अली सहित सैकड़ों लोगों ने डिप्टी कलेक्टर बनी मीसा रंजन को स्वागत किया है तथा दीर्घायु की कामना की है।

About News10India

Check Also

Akshara बनीं ‘श्रीवल्ली’, सामी-सामी पर डांस कर ‘Pushpa 2’ का किया प्रमोशन.

Written By : Amisha Gupta भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने हाल ही …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com