सेंट्रल डेस्क रुपक जे– मेट्रो प्रशासन ने मेट्रो के भीतर होने वाले ऑडियो संदेश को समाप्त करने का फैसला किया है । पहले बार-बार ऑडियो संदेश सुनाई दे रहा था लेकिन अब यह ऑडियो संदेश सुनाई नहीं देगा । इस नियम को लागू करने में मेट्रो प्रशासन जुट गया है । इसकी शुरुआत सोमवार से मैजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक हो गया हैं। यह ट्रायल 3 महीने का होगा अगर यह सफल रहा तो इसे पिंक लाइन पर भी शुरुआत किया जा सकता है । बाद में अन्य लाइन पर भी लागू होने की संभावना व्यक्त किया जा रहा है।
पहले कुल मिलाकर 34 बार ऑडियो उद्घोषणा होता था। लेकिन इसे घटाकर महज 7 बार ही करने का फैसला लिया गया हैं। अब कहीं भी यह घोषणा नहीं होगा कि अगला स्टेशन कौन होगा, दरवाजे किधर खुलेगी। लेकिन लेडीज कोच में उद्घोषणा को अभी फिलहाल के लिए बरकरार रखा गया हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मैजेंटा लाइन 38 किलोमीटर के दायरे में बना हुआ है । पहले कुल 34 बार ऑडियो संदेश सुनाई दिया जाता । यात्रियों का मानना है कि ट्रेनों के अंदर कई सारे गैरजरूरी ऑडियो अनाउंसमेंट्स होते रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत होती है। DMRC अब वीडियो मैसेज को अपनाने पर जोर दे रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को अब दिक्कत का सामना ना करना पड़़े । कोच के अंदर आराम से यात्रीगण सफर का लुफ्त उठा सके। इसीलिए मेट्रो प्रशासन ने ऑडियो को बंद करने का फैसला किया है ।